February 22, 2010

एक तकनिकी सूचना जन हित मे जारी

एक तकनिकी सूचना उनके लिए जो लोग अपनी वेबसाइट बनवा रहे हैं , या अपना ब्लॉग , निज कि साईट पर शिफ्ट कर रहे हैं और किसी साईट बनाने और होस्ट करने वाली कंपनी से सहायता या सर्विस ले रहे हैं
वो ध्यान दे कि आप उस कम्पनी से अपनी वेबसाइट का पासवर्ड अवश्य ले ले और साईट शुरू होने के बाद उस साईट पर उपलब्ध सब विडजेट , काउंटर इत्यादि के पासवर्ड बदल दे ताकि जिस कंपनी ने आप का वेबसाइट बनाया हैं वो आप कि कोई भी जानकारी साईट बनाने के बाद उस मे से ना निकाल सके ।
पासवर्ड लेना इस लिये भी जरुरी होता हैं कि अगर आप भविष्य मे किसी और कंपनी से साईट ठीक करवाना चाहे तो आप करवा सके । बहुत बार अज्ञानता वश लोग पासवर्ड नहीं लेते हैं और फिर वो अपनी आत्म निर्भरता खो देते हैं ।

12 comments:

  1. धन्यवाद रचना जी हम जैसे अनजान लोगों के लिये बहुत अच्छी जानकारी है धन्यवाद्

    ReplyDelete
  2. महत्वपूर्ण जानकारीं के लिए आभार ।

    ReplyDelete
  3. "धन्यवाद आपका..."
    प्रणव सक्सैना amitraghat.blogspot.com

    ReplyDelete
  4. thanks for the information rachna.

    ReplyDelete
  5. सही सुझाव दिया आपने....
    धन्यवाद्!

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.