कविता जी ने आगाज कर ही दिया है नारी के सबल होने का |अभी कुछ दो दिन पहले मै अपनी रिश्तेदार के घर मिलने गई थी |हम लोग बैठे ही थे की उनके घर के सामने के फ्लैट से हवन के मंत्रो की आवाज आ रही थी ,मैंने उत्सुकता वश पूछ ही लिया क्या ?हवन हो रहा है आपको नही बुलाया ?आप नही गई ?इस पर दीदी बोली -नही! उन्होंने किसी को नही बुलाया |हवन भी आज उनके पति की तेरहवी के लिए हो रहा है |उनके पति की केंसर से म्रत्यु हो गई थी उनकी अंत्येष्टि के दिन भी बिल्डिंग के ही गिने चुने लोग थे न ही कोई रोना चिल्लाना न ही विलाप | तीसरे ही दिन उन्होंने अपना ब्यूटी पार्लर भी खोल दिया और काम करने लगी |ओर तो और मुखाग्नि भी उनकी बड़ी बेटी ने ही दी है जबकि बेटी के चचेरे भाई इसी शहर में रहते है |इतना कहकर मेरी रिश्ते की दीदी ने गहरी साँस ली ओर कहा -नये जमाने में जो न हो वो थोड़ा है |
अब आप ही बताये ?वो महिला जिनके पति की म्रत्यु के बाद उन्होंने बिना किसी पुरूष के सहारे के अपने ओर अपनी दोनों बेटियों (बेटियाभी पढ़ाई के साथ माँ के काम में हाथ बंटती है ) के साथ जिंदगी जीने की शुरुआत की है तो वो अबला कहाँ है?
अगर वो जीवन के सत्य को ,जीवटता के साथ निभा जाती है रीती रिवाज ओर परम्पराओ का बिना प्रदर्शन करे अनुसरण करती है तो हमको तकलीफ कैसी ?
रीती रिवाज ओर परम्पराओ का बिना प्रदर्शन करे अनुसरण करती है तो हमको तकलीफ कैसी ?
ReplyDeleteabsolutely to the point
a very inspiring story
सच कहा है। कोई अपनी जिंदगी कैसे जी रहा है इसमे किसी को तकलीफ़ नही होनी चाहिये। परन्तु समाज को हो जाती है। ऎसे ही समय में नारी के आत्मबल की परीक्षा होती है कि वह डरे या जीये।
ReplyDeletevery true,thnks for nice n inspiring thoughts!
ReplyDeleteहम अक्सर सामने वाले की परिस्थिति देखे बिना ही कमेंट कर देते हैं। अक्सर ये कमेंट कमजो वर्ग के लिए ही होते हैं यदि यह ही सबल करे तो कहेंगे कि देखो उन्होंने कितना अच्छा काम किया।
ReplyDeleteaapke dwara preshit ye ghatna mann ko chhu gayi...sach to ye hai ki samaj kisi naari ko kamzor dekh kar hi santusht hota hai...humen aisi nariyon se shiksha leni chahiye jo doosaron par aashrit na ho kar jeevantata banaye rakhati hain...
ReplyDeleteghatna ke paatron ko salaam (i)Hausale ke liye
ReplyDelete(ii)Karmkandon ko kamare men band karne ke liye
सशब्द -nazm
orkut ब्लॉग की sidebar में