"बाकी बात रही आधी दुनिया होने का दावा करने वाली प्रजाति की।"
क्या इस वाक्य मे प्रजाति शब्द का उपयोग सही हैं । ये हिन्दी ब्लोगिंग हैं और यहाँ बारबार हिन्दी के ऊपर जोर दिया जाता हैं क्या प्रजाति शब्द का उपयोग करना महिला समाज के लिए सही हैं । इस ब्लॉग जगत मे एक कमेन्ट मे ये पढा हैं । पूरा कमेन्ट भी दे सकती हूँ , लिंक भी दे सकती हूँ लेकिन वो जरुरी नहीं हैं , जरुरी हैं की आज भी क्यूँ इन शब्दों का प्रयोग होता हैं । किसने किया हैं आधी दुनिया का दावा ? कौन हैं वो जिसको आप प्रजाति कह कर संबोधित कर रहे हैं ?अगर ये आधी दुनिया का दावा करने वाली प्रजाति का मतलब महिला समाज हैं तो बाकी आधी दुनिया मे पुरूष , समलैंगिक और लैंगिक विकलांग सब ही हुए । इस का अर्थ हुआ की वो आधी दुनिया जिस को आप फक्र से पुरूष की दुनिया कहते हैं वो केवल आप की नहीं हैं । आज जिस प्रजाति को आप आधी दुनिया कहते हैं वो अगर आप ही की बात को सही समझा जाए तो आधी से ज्यादा दुनिया ले चुकी हैं !!! सो इतना टंच ना कसे की वो आप को जवाब देने को मजबूर हो जाये ।
बाकी आधिकारो के प्रति सजगता बढ़ रही हैं आधी दुनिया कहतेकहते कही आप के पैरो के नीचे से जमीन ना खिसक जाए बचा के रखे
"प्रजाति " शब्द के बारे मे कोई भी विस्तार से बता दे और भाषा विज्ञान की दृष्टि से उसके प्रयोग के बारे मे भी पता चले तो आभार होगा । गूगल पर तो प्रजाति शब्द कहीं भी महिला समुदाये के लिये नहीं प्रयोग हुआ हैं और विकी पर भी नहीं मिला हैं ।
हां आप ये जरुर कहा सकते हैं पूरा कमेन्ट पढे बिना कुछ नहीं कहा जा सकता सो अगर लिंक चाहे तो वो भी दे सकती हूँ बस कमेन्ट मे कहें की लिंक चाहिये
प्रजाति शब्द का गलत उपयोग हुआ है। यह उपयोग करने वाले के अज्ञान का द्योतक है।
ReplyDeletelink bhejo.
ReplyDeleteरेखा आप इस ब्लॉग की सदस्य हैं सो आप के
ReplyDeleteकहने पर लिंक दूंगी तो "गुट बाजी " !! होगी
कुछ और कमेन्ट आने दे
main sadsya nhi hun is blog ki ..ab dijiye link :-)
ReplyDeleteहम और आप एक ही प्रजाति के हैं सो आप को
ReplyDeleteलिंक देने का मतलब हैं हिंदी ब्लोगिंग मे जहर
फेलाना !!! सो लवली रुकना होगा आप को भी
तबतक आप ज़रा प्रजाति शब्द के विषय मे bataaye आप तो नाग प्रजाति पर काफी लिखती हैं
ReplyDeleteकुछ लोग लिखना है और कुछ भी लिखना है, चाहे शब्दों के अर्थों से परिचित हो या न हों. शायद चर्चा का विषय बन जाएँ. उन्हें अपने ऊपर आने वाली टिप्पणियों की अधिक चिंता होती है, कि बाकी लोगों को पाठक मिल रहे हैं या नहीं. इस आधी दुनिया को परिभाषित करने की लियाकत तो सीख लीजिये फिर करिए टिपण्णी. अभी भी यह मानसिकता बरकरार है कि नारी उनकी अनुगामिनी बनी रहे.
ReplyDeletea species(प्रजाति)is a taxonomic rank (the basic rank of biological classification).
ReplyDeleteसाभार विकिपीडिया :-)
thank you lovely
ReplyDeleteat least one blogger came out with the definition
बाकी बात रही आधी दुनिया होने का दावा करने वाली प्रजाति की।
ReplyDeleteढेर सारी शुभकामनायें.
ReplyDelete