भारतीये नारियां राजनीति को अपना उद्यम/ व्यवसाय { profession } क्यूँ नहीं बनाती ? महिला आरक्षण बिल की बात फिर शुरू हो गयी हैं पर इस क्षेत्र मे पुरुषों के मुकाबले नारियों की उपस्थिति बहुत कम हैं । आकडे स्वप्नदर्शी ने दिये हैं अपनी पोस्ट । विचार योग्य बात हैं की जब नारियों की उपस्थिति हर जगह बढ़ रही हैं तो यहाँ स्वेच्छा से बहुत कम नारियां हैं । और जो हैं वो केवल और केवल इस लिये हैं की या तो उनके पिता या ससुर या पति पहले से राजनीति मे थे । शीला दीक्षित , राबरी देवी, सोनिया गाँधी , अगाथा के संगमा , वसुंधरा राजे सब के परिवार राजनीती से जुडे रहे है । और भी बहुत से नाम हैं पर मुझे कोई नाम ऐसा नहीं याद आ रहा हैं जो राजनीति को उद्यम/ व्यवसाय { profession } मान कर राजनीति मे आयी हो ।
यूँ तो ये नारी सशक्तिकरण ही हैं की अब पैतृक व्यवसाय मे स्त्रियों की उपस्थिति दर्ज हो रही हैं और लोग केवल बेटो को नहीं बेटियों / बहुओ को भी अपना पॉलिटिकल वारिस माने लगे हैं । ये मज़बूरी हैं यान सक्षमता का इनाम ?? .... कह नहीं सकती ।
फिर भी मूल प्रश्न वहीं हैं भारतीये नारियां राजनीति को अपना उद्यम/ व्यवसाय { profession } क्यूँ नहीं बनाती?
मुझे लगता है स्थिती धीरे धीरे बदलती है.. संसद में नागौर राजस्थान से मिर्घा जी की विरासत संभाले ज्योती मिर्घा हो या अन्य चुनी हुई ५० महिलायें.. जब राजनिती में स्वच्छता आयेगी स्त्रीयों की भागिदारी बढेगी या यूँ भी कह सकते है कि स्त्रियों की भागिदारी से राजनिती में स्वच्छता आयेगी ये एक सर्कल होगा..
ReplyDeleteमहिला आरक्षण बिल पास होने दिजिये.. तस्विर बदल जायेगी..
राजनीति जुगाड़ का खेल है, न कि मेरिट का.
ReplyDeleteजो जुगाड़ में पारंगत हो वही अपनी जगह बना सकता है.
जुगाडुओं के लिए पूर मैदान खाली है.
आ रही हैं महिलाएँ राजनीति में। लेकिन गति धीमी है।
ReplyDeleteस्वेच्छया। बिना बैसाखी के नारियां ज्यादा आएंगी तो, राजनीति भी तोड़ी और बेहतर होगी।
ReplyDeleteMahila arakshan bil ki baat to sabhi karte hain...jab bil pesh hone ki baat aati hain to adchane laga di jaati hain.....tab naari ka vibhajan jaati, dharm ke aadhar par hone lagta hain... Bill pass bhi hua to parivaar vaad hi aage padhega..ya phir jugadwaad....pahle bhrasht aur swarthi neta bina swarth aur bharshachaar ke bil to pass hone dey.....phir dekhte hain tasveer ko
ReplyDeleteराजनीति में आने के लिए षणयंत्रों की आवश्यकता होती है। और शायद इसमें निपुण नहीं होतीं।
ReplyDelete-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
हमारे सामाजिक व्यवस्था ने नारी को मानसिक रूप से एक बेल बना दिया है, उसे जीवित रहने के लिए किसी न किसी पुरुष रुपी पेड़ की जरुरत पड़ती ..ऐसे में राजनीती जैसी जगह में प्रवेश करने का साहस वो ही महिला कर सकती है, जो खुद को पेड़ मानती हो, वैसे युवा इंडिया की युवतिया बहुत महत्वाकान्छी है, जिस तरह उन्होंने मोडेलिंग की दुनिया में अपना परचम लहराया है, उसी तरह राजनीती में उनका लोहा माना जायेगा.
ReplyDeleteनारी सौन्दर्य बिखेरती है, प्रेम फ़ैलाती है. राजनीति रूपी कीचड मे वह जाना क्यो चाहेगी? इस कीचड से तो सदाचारी पुरुष भी बच कर रहना ही चाहते हैं. काजल की कोठरी में कैसो हू सयानो जाय एक बूंद काजल की लागि पे ही लागि है. अधिकांश महिलायें, जो राजनीति मे आ गयी है, वे स्वेच्छा से नही गयीं ढ्केली गयी हैं.
ReplyDeleteकिसी के द्वारा भी विरासत को संभालना शक्ति का प्रमाण नहीं, कमजोरी का प्रमाण है, क्योकि
लीक पर वही चलें
जो दुर्बल और हारे हैं
हमें तो अपने परिश्रम से निर्मित
पथ ही प्यारे हैं.
महिलायें परिस्थितियों के अनुरूप प्रत्येक कार्य करने में सक्षम हैं किन्तु क्यों जान-बूझ कर कीचड में धसा जाय.
बहुत ही सामायिक और सार्थक प्रश्न है. मेरा थोडा सा प्रतिरोध .राजनीती को उद्यम/व्यवसाय बना देने वाले ही सारी विकृति की जड़ हैं.और यही समझ कर ही लोग आज जा भी रहे हैं.सारी सडांध की जड़ यही है . ऐसे हेतु से चाहे पुरुष जाये या नारी या चाहे कोई नारी आरक्षन ही ,गन्दगी की ही दिशा में ले जायेगी
ReplyDeleteयहीं एक टिप्पणी में कहा गया हैकि " राजनीती इतनी घिनौनी हो गयी है की......." यह तो पलायन है .जीवन का कोई भी अंग राजनीती से प्रभावित हुए
बिना संभव ही नहीं .और भागने से समाधान नहीं है.
राजनीती एक जीवन दर्शन के तहत समाज को बदलने का ध्येय अगर नहीं बनतीबनाती ,और यथास्थिति बरक़रार रख ,व्यवस्था का अंग बन , सिर्फ उसका दोहन करने का ही उद्देश बनाती है तो
चाहे नारी करे या पुरुष समान रूप से अपराधी ही हैं.
आज जो नारियां राजनीती में हैं वह भी इसी उद्देश से .हो सकता है परिवार /खानदान का व्यवसाय भले संभल लें और धंधों की तरह , बदलाव नहीं ला सकतीं .
आज जो नारियां हैं भी ,चलो आरक्षन की ही बात कर लें , कितने जोरदार तरीके से कररहीहैं? नारी ससक्तिकरण में उनकी भूमिका क्या है .
जिन राजनितिक पार्टियों की सर्वे सर्वा नारियां ही हैं , जैसे माया,ममता ,जया या सोनिया ही सही .वहां पर तो हालत और ख़राब है .किसी ने लिंग भेद के तहत और दैनिंदिन जीवन में ,नारी को न्याय दिलाने के लिए क्या किया है .
इसलिए नारियों के इस ' धंधे ' में शामिल होना प्रश्न है तो भटकाव ही है .मत भूलें की पुरुस सत्तात्मक व्यवस्था की ' चीफ इक्सिक्युतिव ' नारियां ही रही हैं .हाँ एक सम्भावना , छींड ही सही , बन सकती है, यदि नारीयों का संख्या बल भी राजनीती में बढे .
जो परिद्रिस्य दिख रहा है उसमे तो यही दिख रहा है की ' नारी न मोहें नारी के रूपा .' की तरह नारियां ही जहाँ प्रबल हैं , वहीं पर ही अन्य नारीयों का प्रवेश ज्यादा मुस्किल है . शायद ये नारियां खुद तो पुरुस प्रधान राजनीती के अधिकार छेत्र में , ' अधिकार '
में तो ' सेंध ' लगाना चाहती हैं पर ' सासु ' की तरह अन्य नारीयों को ऊपर नहीं आने देना चाहतीं .
ऊपर मैंने पार्टियाँ भी बता दी हैं ,विस्तार से आप जांच भी सकती हैं. ये सब भी किसी न किसी ' पुरुस ' के कंधे पर ही चढ़ कर ' रानी ' बनी हुयी हैं और
शायद ' नारी नेत्रित्व ' के नाम पर एकाधिकार बनाये रखना चाहती हैं ताकि उनका ' नारी नेत्रित्व ' के सिंहासन को कोई चुनौती न मिले .
अ र्रे मै तो राजनीति मे जाना चाहती हूँ, अब अभी तो नही गयी पर जाऊँगी जरूर... पर नारियों की ही बात क्यों करें? सामान्य तौर पर पुरूष वर्ग का भी एक बड़ा तबका राजनीति से दूर ही भागता है। अब ऐसी परिस्थिती मे नारी आगे आये ये बात सोचने लायक हो जाती है... खैर औरो को तो नही पता पर मुझे जाना है।
ReplyDeleteगरिमा जी
ReplyDeleteआप् राजनीति मे अवश्य जाये
शायद कुछ सुधार पाये
या अपने लिये ही कुछ कर पाये
लेकिन आप जहाँ भी जाइये
ब्लोगिंग को मत भुलाइये
इसी को प्रचार का हथियार बनाइये
कम से कम ब्लोगरो के वोट पक्के कर जाइये
संसद मे बाहुबली न जायँ, ऐसा कुछ करके दिखाइये.
Catch 22 परिस्थिती है । राजनीती स्वच्छ होगी तो महिलाएँ आयेंगी और महिलाओं के आनेसे ही राजनीति स्वच्छ होगी ऐसी उम्मीद है । पर स्थितियाँ बदल रही हैं ।
ReplyDeleteहमारे सामाजिक व्यवस्था ने नारी को मानसिक रूप से एक बेल बना दिया है, उसे जीवित रहने के लिए किसी न किसी पुरुष रुपी पेड़ की जरुरत पड़ती ..ऐसे में राजनीती जैसी जगह में प्रवेश करने का साहस वो ही महिला कर सकती है,
ReplyDelete