April 27, 2009

विज्ञापन मे नारी -- क्यूँ ??

विज्ञापन मे नारी की छवि को लेकर , उसके वस्त्रो को लेकर बहुत बार बहुत सी बाते होती हैं । आज कल चीयर लीडर्स को भी देख के कई सवाल मन मे उठते हैं ।

विज्ञापन मे नारी को क्यूँ इतनी प्रमुखता से दिखाया जाता हैं । क्यूँ हर बार उसके शरीर को प्रर्दशित किया जाता हैं चाहे बिक कुछ भी रहा हो ।
क्या हैं इस मानसिकता के पीछे ?? आज इस पर विचार मिलते आपके तो कुछ बात आगे बढ़ती । अगर गलती खोजना बहुत आसन हैं तो क्यूँ होता हैं बताना भी आसन ही होना चाहिये . कोशिश कर के देखे ।

10 comments:

  1. विज्ञापन में नारी इसलिए क्यों कि दुनियाँ में वस्तुओं को खरीदने की अधिकांश क्षमता पुरुषों के पास है।

    ReplyDelete
  2. अब नारी सौंदर्य भी बना एक बाजार।
    बिकते तब सामान जब नारी करे प्रचार।।

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    www.manoramsuman.blogspot.com
    shyamalsuman@gmail.com

    ReplyDelete
  3. दिनेश जी से सहमत.

    ReplyDelete
  4. अब खरीदने की क्षमता पुरुषों के हिस्से से निकलकर महिलाओं के पास भी खूब पहुंची है। टेलीविजन पर सिर्फ अंतवर्स्त्रों में दिख रहे पुरुषों को देखकर इसे समझा जा सकता है।

    ReplyDelete
  5. इस विषय पर नारियों को सुनने की यदि हिम्मत हो तो अपनी कलम चलायें अन्यथा यहाँ भी नारी सशक्तिकरण को रोकने की तोहमत लगेगी और पुरुष समाज के द्वारा हम पर भी यह आरोप लगेगा कि पुरुष ही नारी की मजबूरी का फायदा उठाकर उसे बाजार में नंगा खड़ा करता है। नारी पहले अपने दिमाग से इस बात को निकाल दे कि उसकी हर स्थिति के पीछे पुरुष का हाथ है....बस सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे।
    (वैसे आप कहें तो इस विषय पर भी पर्याप्त चिंतन कर चुके हैं, आपको सामग्री भेज सकते हैं पर पढ़ने के लिए पूर्वाग्रह रहित होना पड़ेगा।)

    ReplyDelete
  6. एक बार मैं दिल्ली में सड़क पर चल रहा था। मेरे आगे एक महिला चल रही थी, जो काफी बनी-ठनी थी। उसके आगे एक और महिला चल रही थी, जिसने पीछे मुड़कर दो बार देखा। एक महिला दूसरी महिला की सुंदरता पर दो बार पीछे मुड़कर देख सकती है। लेकिन पुरुष कितना भी "हैंडसम" हो जाये, कोई उसे पीछे मुड़कर नहीं देखता/देखती।

    मुझे ऐसा लगता है कि महिलाएँ सुंदरता का प्रतीक होती हैं। इसीलिये विज्ञापनों में उन्हें बार-बार दिखाया जाता है, फिर चाहे चड्डी बेचनी हो या सिगरेट।

    दूसरी ओर भारतीय पुरुषों का महिलाओं को घूर-घूर कर देखना भी विज्ञापनों में महिलाओं को दिखाने का कारण हो सकता है।

    ReplyDelete
  7. नारी पहले अपने दिमाग से इस बात को निकाल दे कि उसकी हर स्थिति के पीछे पुरुष का हाथ है....बस सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे।


    डॉ० कुमारेन्द्र सिंह सेंगर
    सवाल ये नहीं हैं की विज्ञापन मे नारी अपनी मर्ज़ी से हैं या नहीं , सवाल ये हैं की ऐसा कब और किन कारण से शुरू हुआ । समस्या का उद्गम क्या हैं ।

    ReplyDelete
  8. नारी को तीव्रता से समझ आने लगा है कि उसका सौंदर्य बिकाऊ है, अत: होड़ लगी है प्रदर्शन की। किसी को भी और कोई भी किसी का शरीर प्रदर्शित नहीं कर सकता जब कि हम ही कतार में नहीं लगे हों। नारी को पुरुष की कमजोरी का फायदा नहीं उठाना चाहिए। समाज को विकृति से बचाना भी नारी का ही कार्य है।

    ReplyDelete
  9. शायद इसलिए ही पुरूष ही नहीं परोक्ष रूप में नारी भी वैसा दिखने के लिए उसकी ओर आकर्षित होती है। वैसे यह मेरा विचार मात्र है, जरूरी नहीं कि सब लोग इससे सहमत हों।

    ----------
    S.B.A.
    TSALIIM.

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.