November 27, 2008

आज टिपण्णी नहीं साथ चाहिये ।


आज टिपण्णी नहीं साथ चाहिये । इस चित्र को अपने ब्लॉग पोस्ट मे डाले और साथ दे । एक दिन हम सब सिर्फ़ और सिर्फ़ हिन्दी ब्लॉग पर अपना सम्मिलित आक्रोश व्यक्त करे । चित्र आभार

14 comments:

  1. हम सब साथ साथ हैं

    ReplyDelete
  2. नहीं लगाएंगे यह चित्र, हम अपने ब्लाग में। यह शोक की नहीं, अपने अंदर की आग को सुलगाने का वक्त है।

    ReplyDelete
  3. आज के हमले में भी शायद किसी साध्वी, संत या शिष्यों का हाथ होने की आशंका है. (कुछ दिनों में पाटिल एंड कम्पनी की यही रिपोर्ट आने वाली है)

    ReplyDelete
  4. द्विवेदी जी से सहमत, किस बात का शोक, दिल में आग और गुस्सा भरना जरूरी है, शोक करने वाले फ़िर कभी ठीक से खड़े नहीं हो पाते, हाथोंहाथ हिसाब करने वाले ही याद रखे जाते हैं… कोई जरूरत नहीं है हमें शोक के सिम्बाल की…

    ReplyDelete
  5. आईये हम सब मिलकर विलाप करें

    ReplyDelete
  6. ये चित्र लगा कर हम अपनी एक जुटता का परिचय दे रहे हैं , yae शोक हैं आक्रोश हैं , हम एक जुट होगे तभी बदल सकेगे

    ReplyDelete
  7. this is not the time for a शोक

    why are some bloggers encouraging this so much?
    they have to participate in a natural anger.

    ReplyDelete
  8. बहुत अच्छा सांकेतिक शोक और आक्रोश रचना जी !

    ReplyDelete
  9. "लीक पर वो चले जिनके कदम दुर्बल और हारे है" स्वप्नदर्शी को सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की ये पंक्तिया अपने इस ब्लॉग के लिये बहुत ही उपयुक्त लगती हैं
    यह समय विरोध दर्ज़ करने का है, न कि विलाप व शोक का..
    इसी ब्लागपृष्ठ के दायें साइडबार से यह उद्धरण कापी-पेस्ट करने की गु़स्ताख़ी कर रहा हूँ

    ReplyDelete
  10. हमारा शोक विरोध भी लिए है -कुछ लोगों के लिए हर मौका आकादमीय बहस का हो जाता है !

    ReplyDelete
  11. हम आपके साथ है.

    ReplyDelete
  12. है वक्त नही ये रोने का
    ये वक्त है 'एक' होने का

    हम सब एक है

    ReplyDelete
  13. इस चित्र व प्रतीक के लिये आभार. इसे सारथी पर लगा दिया है -- शोक और आक्रोश.

    शोक उन निर्दोष परिवारों के लिये जिनके सदस्य मारे गये. शोक उन सिपाहियों के लिये जिनको शहीद होना पडा.

    आक्रोश उनके विरुद्ध जो पीठ पीछे देश को छुरा घोंप रहे हैं!!

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.