October 31, 2008

सऊदी अरब में खुलेगा पहला महिला विश्वविद्यालय

रियाद , सऊदी अरब की राजधानी रियाद में महिलाओं का पहला विश्वविद्यालय बनेगा। सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला ने बुधवार को शहर के समीप विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी।

विश्वविद्यालय का नाम शहजादी नूरा बिन्त अब्दुल रहमान के नाम पर रखा गया है। विश्वविद्यालय में फार्मेसी, प्रबन्धन, कंप्यूटर साइंस और विभिन्न भाषाओं के पाठयक्रम होंगे। ये ऎसे विषय हैं जिनके अध्ययन के लिए मौजूदा विश्वविद्यालयों में सहशिक्षा की व्यवस्था है।

वित्तमंत्री इब्राहिम अल असफ ने आधारशिला रखे जाने के मौके पर कहा कि शक्तिशाली इस्लामी व्यवस्था महिलाओं में शिक्षा प्रसार के रास्ते में अभी बडी रूकावट रही है। लेकिन शाह अब्दुला के खुले विचारों के कारण देश में सुधारों की ऎसी प्रक्रिया शुरू हुई है,जिसमें महिलाओं को पुरूषों के समान शिक्षा और रोजगार के अवसर दिलाने के प्रयास हो रहे हैं। और नया विश्वविद्यालय इस दिशा में एक बडा कदम है।
समाचार इस लिंक से

2 comments:

  1. वास्तव में एक अच्छा और प्रगतिशील कदम है.

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.