October 02, 2008

ऑनलाइन पुस्तके खरीदे

"साया" कविता संग्रह हाल मे प्रकाशित हुआ हैं और इस पुस्तक को बहुत ही सरल हिन्दी मे हैं । अहिन्दी भाषी भी इन कविताओं को बहुत आसानी समझ सकते हैं । पुस्तक का मूल्य १२० रुपए हैं और १७० रुपए मे ये पुस्तक भारत मे कही भी भेजी जा सकती हैं । भारत से बाहर भी पुस्तक भेजने की व्यवस्था हैं । कमेन्ट सेक्शन मे अपना संपर्क सूत्र दे ताकि आप को अग्रिम राशि भेजने का पता दिया जा सके ।
रेकी स्पर्श तरंग { वैकल्पिक चिकित्सा } पुस्तक बहुत ही सरल हिंदी मे है । पुस्तक की कीमत मात्र २०० रुपये है । आप को ये पुस्तक भारत वर्ष मे २५० रुपये मे कुरियर द्वारा अग्रिम राशि भेजने पर मिल सकती है । भारत से बाहर भी ये पुस्तक भेजी जा सकती है । कमेन्ट सेक्शन मे अपना संपर्क सूत्र दे । अहिन्दी भाषी भी इस पुस्तक को बहुत आसानी समझ सकते हैं ।

4 comments:

  1. रचना जी बहुत-बहुत धन्यवाद । इस जानकारी के लिए ।

    ReplyDelete
  2. यह आपने अच्छा कार्य किया है, डॉ मंजुलता सिंह की किताब बहुत पसंद आयी , रेकी पर ना जाने कब से सीखने की तमना थी !
    रंजना जी को यह किताब भेजने को ईमेल भेजा है ! उपयोगी जानकारी के लिए आभार !

    ReplyDelete
  3. सादर ब्लॉगस्ते!

    कृपया निमंत्रण स्वीकारें व अपुन के ब्लॉग सुमित के तडके (गद्य) www.sumitketadke.blogspot.com पर पधारें। "एक पत्र आतंकवादियों के नाम" आपकी अमूल्य टिप्पणी हेतु प्रतीक्षारत है।

    ReplyDelete
  4. नमस्ते सतीश जी ..आपको किताब भेज दी है आशा है मिल गई होगी ..मिलने पर सूचित करे जरुर

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.