चिड़ियों को उड़ने दो। दाना चुगने दो। घोंसला बनाने दो। दुनिया सजाने दो। चिड़ियों को भी पूरी आज़ादी है अपने हिस्से के आसमान में उड़ान भरने की। चीटियां भी अपनी बनाई कतार में चलती हैं। अपने लिए खुद गुड़-आटे का जुगाड़ करती हैं। प्रकृति की इन नन्हीं जीवों के पास भी अपने हिस्से की पूरी आज़ादी है। बरेली के कॉलेजों में लड़कियों के जींस पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इससे पहले ये मेरठ, आगरा में भी हो चुका है। बीते सालों में भी ऐसा होता आया है। बीती सदियां इसकी जड़ में हैं। ये ठीक इस तरह है कि कंस को डर था, कृष्ण के पैदा होने का, वो उसका संहार करेगा तो उसने कृष्ण के जन्म को ही रोकने की कोशिश की। हो सकता है घटना की तुलना में उदाहरण ज्यादा भारी लग रहा हो। पर बात यही है। जींस पहनी लड़कियों से कॉलेज का माहौल कैसे बिगड़ सकता है? इससे अनुशासन कैसे टूटता है? फिर वो माहौल ही कैसा जो लड़कियों के जींस पहनने से खराब हो जाता हो, फिर तो उसका बिगड़ना ही बेहतर। दुनिया चांद पर जा रही है हम जींस के झमेले में ही झमेला खड़ा कर रहे हैं। दरअसल ऐसे तानाशाही भरे फैसलों का असर उस कॉलेज में पढ़नेवाली कितनी ही लड़कियों पर अलग-अलग तरह से होता होगा। बजाय किताबों के रहस्यों को सुलझाने के जींस के तानेबाने को सुलझाया जा रहा है। दरअसल संस्कृति बचाने के नाम पर लिए जा रहे ऐसे फैसले डर से उपजे हैं, परिवर्तन के डर से। अपनी बात " कवि मनमोहन" की कविता की दो पंक्तियों से खत्म करना चाहूंगी....
फूल के खिलने का डर है सो पहले फूल का खिलना बर्खास्त,
फिर फूल बर्खास्त, हवा के चलने का डर है
सो पहले हवा का चलना बर्खास्त, फिर हवा बर्खास्त.....
kis-kis par pratibandh lagayenge.pratibandh lagana hai to lagaye dango par,berozgari par,bhukhmari par,ghatiya aur bhrast raajneeti par.
ReplyDeleteपाबंदी किसी समस्या का हल नहीं। वैसे भी जीन्स किस तरह से संस्कृति के विरुद्ध है? ऐसा ही है तो फिर स्कूल कालेजों की यूनिफार्म धोती-बंडी होना चाहिए।
ReplyDeleteje kahi likha hai ki jeans mai koi buri baat hai...
ReplyDeleteVrasha . apne sahi kaha hai...jeans main koi carai nahi hai...
वह जींस के झमेले में झमेला खड़ा कर रहे हैं और आप उस में कृष्ण और कंस को घसीट रही हैं.
ReplyDeleteआदमी अपना पहनावा अपनी पसंद, सुविधा और जेब के अनुसार तय करता है। इसमें दूसरों की दखलंदाजी निम्न दर्जे की तानाशाही है।
ReplyDeleteसादर अभिवादन
ReplyDeleteआपकी सशक्त रचना के लिए आपको बहुत बधाई
चलिए आज मैंने अपने ब्लॉग पे एक गीत डाला है
परिचय के लिए उसकी कुछ पंक्तियाँ देखिये
और कुछ है भी नहीं देना हमारे हाथ में
दे रहे हैं हम तुम्हें ये "हौसला " सौगात में
हौसला है ये इसे तुम उम्र भर खोना नहीं
है तुम्हें सौगंध आगे से कभी रोना नहीं
मत समझना तुम इसे तौहफा कोई नाचीज है
रात को जो दिन बना दे हौसला वो चीज है
जब अकेलापन सताए ,यार है ये हौसला
जिंदगी की जंग का हथियार है ये हौसला
हौसला ही तो जिताता ,हारते इंसान को
हौसला ही रोकता है दर्द के तूफ़ान को
हौसले से ही लहर पर वार करती कश्तियाँ
हौसले से ही समंदर पार करती कश्तियाँ
हौसले से भर सकोगे जिंदगी में रंग फ़िर
हौसले से जीत लोगे जिंदगी की जंग फ़िर
तुम कभी मायूस मत होना किसी हालात् में
हम चलेंगे ' आखिरी दम तक ' तुम्हारे साथ में
आपकी सक्रीय प्रतिक्रियाओं की प्रतीक्षा में
डॉ उदय 'मणि'
http://mainsamayhun.blogspot.com
"फिर वो माहौल ही कैसा जो लड़कियों के जींस पहनने से खराब हो जाता हो, फिर तो उसका बिगड़ना ही बेहतर। " Bahut achha kaha hai aapne. Main poori tarah sehmat huN.
ReplyDeleteअरे, यह क्या बात हुई. बरेली में रहा हूँ और बरेली कॉलेज में पढ़ा हूँ, इसलिए ऐसे बेतुके क़ानून के बारे में सुनकर अजब सा महसूस कर रहा हूँ. खैर, इस तानाशाही आदेश के विरुद्ध सविनय अवज्ञा आन्दोलन करने के बारे में आप लोगों का क्या ख्याल है?
ReplyDeleteसहमत हूँ आपके विचारों से। कॉलेज प्रशासन ज्यादा अहम मुद्दों पर ध्यान दे तो बेहतर...
ReplyDeleteहमारे देश की यही समस्या है । सही मुद्दों को कोई नहीं उठाता और बेकार की बातों में घंटों बहस होती है। आफने अच्छा लिखा है। सस्नेह
ReplyDeleteJi aapne sahi likha hai... mera manana hai ki achhe aour bure ki pahchan har insaan me honi chahiye..aour yah sirf sikhchha se hi sambhaw hai.
ReplyDelete"बजाय किताबों के रहस्यों को सुलझाने के जींस के तानेबाने को सुलझाया जा रहा है। दरअसल संस्कृति बचाने के नाम पर लिए जा रहे ऐसे फैसले डर से उपजे हैं, परिवर्तन के डर से।"
ReplyDelete... बिल्कुल ठीक कहा आपने ।
अनावश्यक बातों पर ध्यान देने की अपेक्षा शिक्षा व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए ।
पहनावा कोई भी हो। जब हम अंदर का नहीं देख पाते, तब उस लिबास पर कमेंट करते हैं। यह विक्रति इंसान के दिमाग में है, न कि कपड़े में। आपका पवन निशान्त
ReplyDelete