July 28, 2008

ये वक्त हैं हिम्मत ना हारने का , विश्वास ना खोने का ।

बम धमाको मे घायल और स्वर्गवासी भारतीयों को " नारी " ब्लॉग के सदस्यों का नमन । ये वक्त हैं हिम्मत ना हारने का , विश्वास ना खोने का । आप सब " भारत " परिवार का हिस्सा हैं और जब परिवार बड़ा होता हैं तो तकलीफ कितनी भी मिले सब मे बंटकर कम हो जाती हैं । देश मे आंतकवादी कुछ भी करले हमे , हमारी एकता को कभी नहीं तोड़ सकते । धीरज रखे और साथ बनाए रखे । अप्रवासी भारतीये आप को किसी को भी कहीं संदेश भेजना हो तो आप हमलोगों { ब्लॉग समाज मे किसी से भी } से सम्पर्क कर सकते हैं । हम हर सम्भव कोशिश करेगे कि आप का संदेश आपके परिजन तक पहुँच सके ।
वंदे मातरम , जय हिंद
इस के साथ साथ ईमेल का इस्तमाल बहुत सोच समझ कर करे। अपनी ईमेल मे cc कि जगह bcc का use करे । अपनी ईमेल id और पासवर्ड का ध्यान रखे और बदलते रहे । जिनको नहीं जानते हैं उनका ईमेल बिलकुल ना खोले bulk ईमेल भेज कर किसी का id आप CIRCULATE कर देते हैं जो उसके लिये खतरा भी हो सकता . हैं .

3 comments:

  1. रचना जी, सही समय पर आपने सही बात रखी....हिंद के लोग हिम्मत नही हारेंगे, विश्वास रखिये

    ReplyDelete
  2. सही कहा आपने... इसी वक्त में हमें एक दूसरे को हिम्मत देनी और एक नए विश्वास को लेकर साथ साथ चलना है..

    ReplyDelete
  3. रचना जी हिम्मत के सिवा हमारे पास है ही क्या? विस्फ़ोट पर विस्फ़ोट होते जा रहे हैं. हमारे पडोस में आतंकवादी सरकार चला रहे हैं, हमे नहीं पता कब कहां विस्फ़ोट हो जाय हमारी सुरक्षा ऐजेन्सियां विस्फ़ोट होने के बाद जांच करती रह जाती हैं और हम हिम्मत के साथ मर रहे हैं. हिम्मत ही एक मात्र सहारा है.
    ई-मेल के बारे में आपका सुझाव मेरे जैसे नये अनाडी लोगे के लिये अच्छा है. आपके आदेश का पालन करूंगा.

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.