July 06, 2008

जीत की मुस्कान








एक बार फिर मध्य प्रदेश जिसे हम भारत का दिल कहते हैं, ने दिल मोह लिया...एक बार पहले भी हमने मध्य प्रदेश पर एक कविता लिखी थी...आज फिर कुछ लिखने को जी चाह रहा है.. सुबह सुबह गल्फ न्यूज़ के पन्ने खोलते ही एक प्यारी सी मुस्कान में शारजाह की एयरलाइन 'एयर अरेबिया' की एयर होस्टेस खड़ी दिखाई दी. रंजिता कोठाल जो मध्य प्रदेश के जबलपुर की ट्राइब से है उसके सपनों को पंख मिल गए....

21 साल की रंजिता एक महीने में एक लाख रुपया (Dhs 8,573) वेतन तो पाती ही है लेकिन उसके साथ साथ जो उसके व्यक्तित्त्व में निखार आया वह देखते ही बनता है. माता पिता को यकीन ही नही कि उनकी बेटी जिसने बी ए भी नहीं किया इतना पैसा कमा सकती है.

उसी तरह से दक्षिण भोपाल की 17 साल की सोनम ने अपने किसान पिता को जब एक विज्ञापन पढ़ कर सुनाया तो एक बार उन्हें भी यकीन नहीं आया कि एयर होस्टेस की ट्रेनिंग पर एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा. उसी पल पिता ने अपनी बेटी को ट्रेनिंग के लिए रवाना कर दिया.

राज्य सरकार द्वारा एयर होस्टेस की मुफ्त ट्रेनिंग एक सराहनीय कदम है जिससे दूर दराज की उपजातियों और दलित वर्ग की लड़कियों को दुनिया देखने का अवसर तो मिलेगा ही , घर परिवार का जीवन स्तर भी उन्नत होगा. समाज में उनकी एक नई पहचान बनेगी.

पूरी खबर पढ़ने के लिए आप भी गल्फ न्यूज़ के पन्ने पर जाइए....

3 comments:

  1. सालाम हैं इस नयी पीढी को जो रोज नये आयाम रच रही हैं ,
    The Indian Woman Has Arrived

    ReplyDelete
  2. बहुत बहुत दिली खुशी होती है जब भी कोई लड़की यूँ ऊंचाई का अताम्सम्मान का आकाश छूती है ...बहुत ही अच्छी खबर है यह

    ReplyDelete
  3. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उठाया गया ये कदम बहुत ही सराहनीय है !मेरे विचार से हर राज्य को इस तरह के कदम उठाने चाहिए जो समाज के हित में हों !चाहे वह कला का क्षेत्र हो ,सिलाई बुनाई,पाक कला ,गायन या नृत्य का जो परिवार अपने बच्चों का भरण पोषण करने में असमर्थ हैं ,और उनके बच्चों में ऐसा हुनर है तो निश्चित रूप से उनको ऐसा मौका देना चाहिए !

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.