कल यानी १० जून को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने इस साल के राष्ट्रीय बालश्री पुरस्कार प्रदान किए। श्रीमती प्रतिभा पाटिल ने श्रुति और गोरे को बालश्री award प्रदान किया। श्रुति और गोरे जुड़वाँ बहने है । ये दोनों बहने कानपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। श्रुति और गोरे की उम्र १६ साल है। ये दोनों बहने बहुत सुंदर पेंटिंग्स करती है।और गाना भी अच्छा गाती है। पूरी ख़बर इस लिंक पर जाकर पढिये।
इन दोनों बहनों ने ये साबित कर दिया की अगर मन मे चाह हो तो जीवन मे कुछ भी हासिल किया जा सकता है।
" जिसने घुटन से अपनी आज़ादी ख़ुद अर्जित की " "The Indian Woman Has Arrived " एक कोशिश नारी को "जगाने की " , एक आवाहन कि नारी और नर को समान अधिकार हैं और लिंगभेद / जेंडर के आधार पर किया हुआ अधिकारों का बंटवारा गलत हैं और अब गैर कानूनी और असंवैधानिक भी . बंटवारा केवल क्षमता आधारित सही होता है
bahut hi sarahniy hai ye dono juda sitaron se chamakti behne,i saw their interview on tv,they make nice paintings and sing lovely song,bahut hi pyari gudiya si hai dono,un dono se zindagi jeene ka ehsaas milata hai,even they r affected by osteo genesis imperfecta an incurable bone disease ,still the kids r so happy noc omplains for life,dono ko bhi rashtrapati puraskar se sammanit hone par bahut badhai
ReplyDeleteममता जी,,, यही तो जीवन है... कंटक कुल जितने ..फूल भी उतने ही खुशबूदार ... कामना है कि दोनों बच्चियों को जीवन में वो सब मिले जिसकी उन्हें चाहत है... और सेहतमंद लोगो को सीख मिले कि हर हाल में खुश रहने और आगे बढ़ने की लगन लगी रहे...
ReplyDeletehats off to them
ReplyDelete