May 21, 2008

महिला सशक्तिकरण के विरोध मे जो बोलते हैं उन्हे हर महिला एक "कॉल गर्ल " से ज्यादा नहीं लगती

महिला सशक्तिकरण के नाम लेते ही पुरूष समाज मे एक लहर दौड़ जाती हैं । ऐसा लगता हैं मानो एक संग्राम हैं महिला सशक्तिकरण पुरूष समाज के विरुद्ध । पर ऐसा क्यों लगता है पुरूष समाज को ? क्यों" महिला सशक्तिकरण की बात करने वाले पुरुषों पर हर तरह के हमले करते हैं " जैसी सोच पुरूष समुदाय से आती हैं । महिला सशक्तिकरण समाज की रुदिवादी सोच से महिला कि मुक्ति का रास्ता हैं । और समाज मे सिर्फ़ पुरूष नहीं होते , समाज केवल व्यक्ति से नहीं संस्कार और सोच से बनता हैं । समाज एक मानसिकता हैं जिस को हम सदियों से झेलते , ढ़ोते , काटते , जीते आ रहे हैं । वह परम्पराये जो न केवल पुरानी हैं अपितु बेकार थोपी हुई हैं उनसे मुक्ति हैं महिला सशक्तिकरण । महिला सशक्तिकरण का सीधा लेना देना पुरूष से नहीं हैं और ये भ्रम पलना किसी पुरूष के लिये भी सही नहीं हैं । इस भ्रम से पुरूष समाज जितनी जल्दी निकलेगा उसके लिये उतना ही अच्छा होगा क्योकि इसी भ्रम के चलते पुरूष को "अपने मालिक " होने का एहसास होता हैं जो गलत हैं । और बार बार महिला सशक्तिकरण को अपने विरुद्ध एक लड़ाई समझना ये दिखता हैं की " मालिक से बगावत , मसल दो " ।
महिला सशक्तिकरण के विरोध मे जो बोलते हैं उन्हे हर महिला एक "कॉल गर्ल " से ज्यादा नहीं लगती । मै तो कॉल गर्ल का भी सम्मान करती हूँ क्योकि वह तो अपना पेट भरने के लिये ये कृत्य करती हैं पर जो उसके पास जाते हैं वह क्या करते हैं ? और क्या हर काम काजी महिला यानी अल्फा वूमन लिव इन रिलेशनशिप मे रहती हैं ? उसी तरह "लिव इन रिलेशनशिप " कोई भी "आल्फा वुमन " अकेली नहीं रह सकती । पुरूष समाज को चाहिये ऐसी "आल्फा वुमन " के साथ ना रहे । "आल्फा वुमन " जो समाज मे अनेतिकता फेला रही हैं आप का समाज बच जायेगा । "लिव इन रिलेशनशिप " कोई आज की चीज नहीं हैं मन्नू भंडारी और राजेन्द्र यादव ३०-३५ साल से इस तरह रहे । इमरोज और अमृता प्रीतम को भी आप जानते ही होगे । भारतीये समाज मे एक बहुत बड़ी विशेषता हैं , यहाँ सब कुछ छुप के करने वालो को सही माना जाता हैं । सालो से पुरूष गन्धर्व विवाह करते रहे और पत्निया न चाहते हुए भी इसको स्वीकारती रही । किसी किसी घर मे तो बच्चे को बड़ी माँ और छोटी माँ का संबोधन करना भी सिखाया जाता रहा । पूजा पाठ घर के लिये पत्नी और घुमाने आने जाने के लिये प्रेमिका कब ऐसा नहीं हुआ ?? अगर किसी पत्नी ने कुछ कहा तो कहा गया हम पैसा कमाते हैं तुम को रहना हैं तो रहो जाना हैं तो जाओ , माँ \बाप ने समझाया तेरे लिये तो कमी नहीं करता फिर तुम मत बोलो । बदलते समय ने नारी को आर्थिक रूप से स्वतंत्र किया तो कुछ ""लिव इन रिलेशनशिप " भी बने जिनमे upper hand महिला का रहा क्योकि वहाँ पुरूष का आर्थिक स्तर महिला से कम था ।
महिला का धुम्रपान करना यानी एक और example महिला सशक्तिकरण का !!!!!!!!!!!!
"घर में यदि पुरुष इस बुरी आदत का शिकार होता है, तो स्त्री द्वारा इसकी बुराई को समझाते हुए बच्चों को इससे दूर रखा जा सकता है, किंतु जब घर की स्त्री ही इस बुरी आदत से लिप्त हो जाती है, तो बच्चों को समझाने का एकमात्र द्वार ही बंद हो जाता है।"क्या मोरल कि जिम्मेदारी सिर्फ महिला कि हैं ??"गर्भवती स्त्रियों के द्वारा तम्बाखू या सिगरेट का सेवन करने से इसका प्रभाव गर्भस्थ शिशु पर पड़ना स्वाभाविक है। "रिसर्च कहती हैं गर्भ मे शिशु पर सिगरेट के धूये का असर होता हैं और बहुत से पिता धुम्रपान करते हैं ?? । "ऐसा नहीं है कि हमारे देश की ये आधुनिक युवतियाँ जो कि इस बुरी आदत का शिकार हो रही हैं, ये पढ़ी-लिखी नहीं है। शिक्षित होने के कारण इस आदत से होने वाले नुकसान को जानते हुए भी ये इसे छोड़ने में स्वयं को असमर्थ पाती हैं। केरियर के क्षेत्र में पुरुषों से प्रतिस्पर्धा की दौड़ में ये युवतियाँ सफलता के दोनों किनारे छू लेना चाहती हैं। ऑफिस में काम का दबाव और घर में गृहस्थी की जवाबदारी। दो पाटों के बीच पीसती आज की आधुनिकाएँ सिगरेट के एक कश में पल भर का सुकून महसूस करती हैं। "
स्त्रियों की केरियर सम्बन्धी महत्वकंक्षा को प्रतिस्पर्धा मानना है सब प्रोब्लेम्स कि जड़ हैं । स्त्री करे तो प्रतिस्पर्धा पुरूष करे तो केरियर का दबाव । जब तक ये सोच रहेगी , लड़किया उन सब बेडियों को तोड़ना चाहेगी जो समाज नए उन पर लगाई हैं ?? अगर सिगरेट बुरी हैं तो सामाजिक बुराई हैं बंद करवा दीजिये , दण्डित करिये लड़को को जब वो सिगरेट पी कर घर आए , तब ये मत कहे "बेटा बड़ा हो रहा हैं " । समाज पुरुषो कि व्यसन कि आदत को दंड दे कोई लड़की फिर उस व्यसन को नहीं अपनायेगी । बुराई सिगरेट , शराब मे हैं फिर चाहे महिला ले या पुरूष ।
महिला को सदियों से शोषित किया गया हैं , कभी परमपरा के नाम पर तो कभी समाज के नाम पर , तो कभी व्यवस्था के नाम पर । उनको बार बार चुप कराया जाता हैं । आज कि नारी जब हर जगह अपने काम से नाम कमा रही हैं तो पुरूष समाज मै हलचल हैं । अब उसकी काबलियत { आकडे देखे } पर उंगली नहींउठा सकते तो चरित्र हनन करना बंद कर दे क्यों कि आज कि माँ अपनी बेटी को जिन्दगी जीने कि शिक्षा दे रही हैं घुटने की नहीं ।

11 comments:

  1. सोते हुये को जगाना आसान है, सोते रहने का बहाना करने वाले को जगाना मुश्किल।
    महिला सशक्तिकरण की तंद्रा पर स्वयंमुग्ध होने वालों पर कोई टिप्पणी नहीं।

    ReplyDelete
  2. नारी’ कमजोर ना थी, ना है! ‘नारी’ पर कॉमेंट करने के पहले हर एक पुरुष अपनी पुरुष जाति को आईना दिखाए, तब समझ मे आएगा कि “बुरा जो देखन मैं चला, बुरा ना मिलिया कोय, जो मन खोजा आपना, मुझ-सा बुरा न कोय!’


    rgds.
    Rewa Smriti
    www.rewa.wordpress.com

    ReplyDelete
  3. महिला सशक्तिकरण का एक सरल सुझाव मैने किसी ब्लाग पोस्ट पर ही पढा था (शायद मनीषा पांडेय के ब्लाग पर )। हर महिला को अपने आप में आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होने का प्रयास करना चाहिये लेकिन इसके साथ ही अपना दोहन न होने देना चाहिये । आजकल जिस प्रकार से लोग सीना ठोंक कर कहने लगे हैं कि हमारी बहू तो नौकरी करती है, हमे कोई ऐतराज नहीं । ऐतराज क्यों हो, ऐतराज तब हो जब घर का काम न करती हो । बहुत खोल हैं हमारे समाज के और कष्ट होता है जब जान पहचान के पढे लिखे समझदार लोग वक्त आने पर इन्ही खोलों में दुबके नजर आते हैं ।


    परिमलजी की लगभग हर पोस्ट में यही रोना होता है । कभी महिला सशक्तिकरण से डर तो कभी स्वतन्त्र होते युवाओं से समाज भ्रष्ट होने का खतरा । कितनी अजीब बात है कि समाज केवल बात करने वाले की जैनरेशन तक ठीक रहता है और उसके बाद एक्दम खराब हो जाता है ।
    हमारा जमाना ठीक था, अब तो जमाने में आग लग गयी है । यही बात दादाजी ने पिताजी को कही होगी, पिताजी ने मुझे कही और सम्भवत: मैं अगली पीढी को कहूँगा ।

    ReplyDelete
  4. अब तक उन्हें समझ आ गई होगी जो हमे बदनाम करने चले थे.अगर नही आई है तो भी ख़ुद को अलग महसूस तो कर ही रहे होंगे सभ्य इंसानों से

    ReplyDelete
  5. संवाद के लिहाज से अहम पोस्‍ट है हालांकि बहुत से मुद्दों पर दोहराव है पर वह भी जरूरी है। ब्‍लॉग फेमिनिज्‍म के रास्‍ते के शुरुआती झटके आप लोगों ने सह लिए हैं न कोई पैटरानाइज कर सका न एप्रोप्रिएट इसके लिए बधाई- आपसी अंतर्विरोध हैं, होने भी चाहिए पर उसके बावजूद एक दूसरे को समर्थन विचार के स्‍तर पर स्‍तुत्‍य है।

    बाकी जब इतना होगा तो लोग बिलबिलाएंगे ही...होने दें।

    ReplyDelete
  6. कुमारेन्द्र की पोस्ट आज पढ़ी जिसके जवाब में ये पोस्ट लिखी गयी है। पढ़ कर खून खौल उठा। वो लेकचरर हैं और अगर भविष्य के कर्णधारों को यही सब पढ़ा रहे है तो भगवान बचाए हमारे समाज को।
    "वह इस बात में संतुष्टि पाती है की वह अविवाहित रह कर प्रत्येक रात कितने अलग अलग पुरुषों का भोग कर सकती है, "
    ये बात किस आधार पर कह रहे हैं, क्या कोई सर्वे किया उन्होनें। और कितने ही पुरुष है जो यही करते हैं अगर किसी औरत ने किया तो इन्हें किस बात का बुरा लग रहा है जब भोगित होने वाले पुरुषों को खराब नहीं लग रहा तो इन्हे किस बात का दुख है?
    " गे-कल्चर, स्पर्म बैंक, सरोगेत मदर्स, ह्यूमन क्लोनिंग की संभावनाओं ने स्त्रियों की आजादी को नया आयाम दिया है तो उसे भयाक्रांत भी किया है."
    गे-कलचर क्या स्त्रियों की देन है? बाकी जितने भी फ़ील्ड इन्हों ने गिनाए हैं अगर तथ्य उठा कर देखें तो उन फ़ील्ड्स को आगे बढ़ाने वाले वैज्ञानिक सब मर्द हैं। और इन सब से नारी क्यों डरने लगी, हमें तो लगता है कि डर तो मर्दों को लग रहा है।

    अगर नारी इतनी तुच्छ लगती है तो दुनिया में कैसे आए?

    ReplyDelete
  7. well, there are so many many things to be considered. i don't know whic post this was a reaction to - this is as long back as 2008.

    BUT i am sure "sashaktikaran" does not mean playing with one's own health to prove oneself "swatantr" i would never consider "right to smoke" as one of my demands for being shaktivant

    ReplyDelete
  8. भारत में महिला सशक्तिकरण एक विषय है जिस पर चर्चा करना अधिक महत्वपूर्ण होता है और मनीषा बापना जी अपने लिए महिलाओं के लिए हर संभव मदद देते हैं और प्रत्येक कल्पनीय प्रस्ताव सहायता के साथ उन्हें सहायता करती हैं। जायदा जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर देख सकते है भारत में महिला सशक्तिकरण

    ReplyDelete
  9. विशेष रूप से महिलाओं के लिए दुनिया के लोगों की सहायता करने के लिए एक अच्छा पोस्ट है | मनीषा बापना मनीषा बापना प्रदान कर रहे हैं। वह महिलाओं, बच्चों और जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए सामाजिक सेवाएं कर रही है

    ReplyDelete
  10. हमारे साथ ऐसी जानकारीपूर्ण जानकारी साझा करने के लिए धन्यवाद इस तरह ब्लॉग को साझा करते रहें। मनीषा बापना मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रही हैं। वह बच्चों, युवा लड़कियों और महिलाओं को अच्छे स्पर्श और बुरा स्पर्श के बारे में भी जानकारी प्रदान करती है। महिलाओं को लिए बेहतर स्थिति प्रदान करने के लिए डॉ. मनीषा बापना महिला सशक्तिकरण के लिए काम करती हैं।

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.