May 14, 2008

जयपुर मे बम धमाको मे घायल और स्वर्गवासी भारतीयों को नमन

जयपुर मे बम धमाको मे घायल और स्वर्गवासी भारतीयों को " नारी " ब्लॉग के सदस्यों का नम । ये वक्त हैं हिम्मत ना हारने का , विश्वास ना खोने का । आप सब " भारत " परिवार का हिस्सा हैं और जब परिवार बड़ा होता हैं तो तकलीफ कितनी भी मिले सब मे बंटकर कम हो जाती हैं । देश मे आंतकवादी कुछ भी करले हमे , हमारी एकता को कभी नहीं तोड़ सकते । धीरज रखे और साथ बनाए रखे । अप्रवासी भारतीये आप को किसी को भी कहीं संदेश भेजना हो तो आप जयपुर से बाहर बसे हमलोगों से सम्पर्क कर सकते हैं । हम हर सम्भव कोशिश करेगे कि आप का संदेश आपके परिजन तक पहुँच सके ।

वंदे मातरम , जय हिंद

6 comments:

  1. रचना अच्छा प्रयास।

    भगवान सभी मृत आत्माओं को शान्ति दे और उनके परिजनों को ये दुःख सहने की हिम्मत दे।

    ReplyDelete
  2. आतंकवाद का मकसद है समाज को बाँट कर अपना मतलब हल करना, समाज की एकजुटता ही इस का जवाब है।

    ReplyDelete
  3. ईश्वर शान्ति दे सभी मृत आत्माओं को एवं उनके परिवार को दुख को वहन करने की क्षमता.

    ReplyDelete
  4. हादसे करने वाले कहाँ यह सोच पाते हैं कि किसका क्या गया .और अपना काम बखूबी कर जाते हैं ..टीवी पर चित्र दहला देने वाले थे ..पता नही या सब करने वाले जब बाद में अपने किए कारनामे को देखते होंगे तो कैसे पत्थर दिल होंगे जो फ़िर अगली बार यह सब कर जाते हैं ..

    ReplyDelete
  5. आखिर मेरे शहर के साथ ऐसा क्यों हो रहा है।कुछ आतंकवादी सिर्फ अपनी बात मनवाने के लिए अपनी मौदूदगी दिखाने के लिए ऐसे कैसे किसी की भी जान ले सकते है। 60 लोगों की जिंदगियां क्या उनके लिए कोई मायन नहीं रखती, बहुत से प्र्शन हैं पर जवाब कहीं नहीं।
    उत्तर:-वास्तव में यह आतंकवाद के भूमंडलीय करण की लपटें हैं.जो तेल के कुओं के इर्दगिर्द से घूमतीं हुई जयपुर तलक आ गई ...! मुम्बई भी इसका शिकार थी, विश्व में कोई भी धर्म आतंक वादी तरीके से स्थायित्व नहीं पा सका इस बात के कई उदाहरण हैं.
    मेरे हिसाब से तिजारत और सियासत दौनों ही जिम्मेदार हैं......इसके लिए............!

    ReplyDelete
  6. आतंकवादी इंसान नहीं, मशीनी मानव हैं, चन्द रुपयों के लिये वो किसी भी धर्म की तरफ़ से ऐसा घिनौना खेल सकते हैं.रचना,बहुत अच्छा लगा आपने इस विषय पर लिखा.समूचे जयपुर वासियों के साथ हमदर्दी है मुझे.

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.